Sunday 10 March 2024

पैरवी

करता हूं मैं 
चांद की पैरवी,
ये फैली हुई 
रात की चाँदनी,

यह पूनम है 
रोशनी का सवेरा,
शबनम का दरिया 
गुलों का बसेरा,

यह नहीं दाग-दामन 
हो अंधेरों में ओझल,
रात रोने नहीं हो 
महकने की शोहरत,

घटती नहीं, 
ये बढ़ती नहीं,
चश्म है ये खुदा की 
रोज़ खुलती नहीं,

जुटाता हूं, रोपता हूं 
मैं हाथ में रोकता,
पैरवी चांद की कर 
ज़िंदगी ढूंढता!

No comments:

Post a Comment

संबाद

कुछ थोड़ा- सी बात  कुछ टिप्पणी और ऐतराज़, मुर्ख बन करें सम्मेलन  मुर्ख से मिले हम चेतन, दीवार पर चिपकी हुई  हमारी आपकी बात, दीवार पर लटकाते ...