Friday 6 July 2018

भारत की बेटी


भारत की बेटी बड़ी हो रही है,
भारत की बेटी बड़ी हो गयी है....

वो घूम रही है गली और गली,
बनारस से बम्बई, बम्बई से दिल्ली,
भुवनेश्वर से Columbia,
Columbia से andaman और Nicobar,
वह देख रही है Picture, ट्रेन में बैठकर,
एक के बाद एक, दो और दो चार,
मुस्कुरा भी रही है,
boyfriends की line लगाकर,
रुपये के बूतों के,रिश्ते ठुकराकर...

हया को वो ठेंगा दिखा जो रही है,
वो बेटी बड़ी बेहया हो गयी है।

वो पढ़ रही है कॉलेज में जाकर,
पहुँच जाती है ख़ुद ही scooty चलाकर,
भरे है उसने JRf के पर्चे,
उठाने लगी है ख़ुद के वो ख़र्चे,
Tuition पढ़ाती है, coaching चलाती है,
आजकल वो पैसे,
सिर्फ़ कमाने के लिए भी कमाती है,
घूमने जाती है और घूमाती है,
पैसे उड़ा के वो भी ख़ुश हो जाती है,
वो phd करने से ख़ुश हो रही है,
अपनी गाइड भी वो ख़ुद चुन रही है,

पढ़ने, कमाने वो जा जो रही है,
वो बेटी बड़ी बेपरवाह हो गयी है।

वो करने लगी है राजनीति के चर्चे,
समंदर में गाड़े हैं उसने भी झंडे,
Cricket खेलती है फ़िरंगी से जाकर,
हारकर भी पाती है, दिलों के वो medal,
Olympics में लायी कई सारे पदक,
वो योग और स्वच्छता की बनी है ambassador,
TheHindu में लिखने लगी है article,
और tv पे aati है prime time लेकर,
रक्षा और विदेश की नीति बनाकर,
वो करती है बातें सबको चुप कराकर,

वो आयी जो माथे पे चंदन लगाकर,
वो बेटी ना जाने क्या-क्या कर गयी है।

वो करती है जूडो, करती कराटे,
करती है पेंटिंग, करती theatre,
वो गाने भी गाती है, वो है youtuber,
वो सुनती है बातें, है वो motivator,
जिस्म ही नहीं बेचती वो सिनेमा पर,
लिखे जाने लगे हैं, उसपर भी character,
Barbie मे भी आए हैं उसके रोल multiple,
वो घर भी बनाती है, भाई से बढ़कर,
वो हँसाने लगी है, बतियाने लगी है,
समझदार हो गई है, फ़ोन उठाती निडर,

जो ख़ुद को है समझा, उसने कई दिनों पर,
वो लक्ष्मी स्वयं शारदा हो गयी है।

पर हैं कुछ अभी भी, परदों में छुपकर,
बस जी लेती हैं जो किसिकी पत्नी ही सजकर,
पिता के कहे पर कोई form भरकर,
ज़माने की नज़रों से इज़्ज़त बचाकर,
पढ़ती अंधेरों मे, कुछ रोशनी चुराकर,
लड़ती हुई एक दूसरे से जलकर,
कुछ पित्रिसत्ता के टुकड़ों पर झपटकर,
अपने सपनों पर उसका मरहम लगाकर,

क्या उनको देगी सहारा ये बेटी, हाथ बढ़ाकर ?
ख़ुशियों को दिखाकर, दुखों को भुलाकर ?

क्या इतना वो बेटी खड़ी हो गयी है ?
क्या भारत की बेटी सचमुच बड़ी हो गयी है ?








No comments:

Post a Comment

संगम

कुछ उन्होंने मान ली  कुछ मैंने बातें कही नहीं, कुछ मेरी नर्म जुबां थी  कुछ उनकी मंद मुस्कान थी, कुछ उनके घर का आँगन था  कुछ मेरी द्वार पर पू...