Saturday 27 July 2019

मन

मन करता है
खुद से बातें।

प्रश्न कई
नाना-विधि करके
खुद को रक्खे आगे।

 मन करता है खुद से बातें।

सत्य को देके
नई सी उलझन
झूठ गढ़े
क्यों बिन बातें?

मन करता है खुद से बातें।

अट्टहास, शोक, विलाप
एक ही बात पर करे आघात
बैठे निजी हित पाके।

मन करता है खुद से बातें।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...