Monday, 15 July 2019

Penance

आज फिर वही ठंड,
हल्के बारिश वाली
रोम-रोम उत्तेजित

सतह के नीचे,
प्रवाहित मंद तरंग
घर्षण से उन्मादित
तन स्थिर मन तंग।

आलिंगन को व्याकुल
ऊष्मित अंग समग्र,
निथर जाती टपक-टपक
मेरी सतही तरंग।

तलवे ठोस झंकृत
भीतर विद्युत अनंत,
स्मृति पर आक्षादित
छुअन, चुभन, सुगंध।

विश्वामित्र बिन मेनका
मनोवृत्ति का आलस्य,
मेरी अग्निपरीक्षा
बारिश मे तपस्या।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...