Saturday 13 February 2021

सत्यजीत

धैर्य वाला सत्यजीत 
सत्य वाला धीरज 
भाव वाला सत्यजीत 
बिना भाव धीरज 

सत्यजीत महारथी 
कर्ण वाला धीरज 
धीरज वाला प्यार 
सत्यजीत वाला व्यवहार 
नौकरी वाला सत्य 
तैयारी वाला धैर्य ।

हंसने वाली रोना 
रोने वाला सत्य,
सत्य की रोना 
या धीरज धरती रोना
रोना ही जाने सत्य !

सत्य का रोने में धैर्य,
धीरज का सत्य के लिए रोना 
या रोना का धैर्य के पहले रोना
कौन है पात्र-प्रेमी ?

धैर्य धरो, सत्य !
सत्य धरो, धीरज !
हमको हो रोना, 
तुमको हो रोना 
हमारी है रोना
तुम्हारी है रोना।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...