Thursday 11 March 2021

छोटी कविता

छोटा कमरा,
बंद कमरा
वक्त का पता
न जल न भोजन

करते-करते नंबर–नंबर 
बातें,आदत, सीधी–कमर,
भूल गए धरती और अंबर

भूल गए चिड़ियां
भूल गए कोयल
पशु–पक्षी,घास
पेड़ और छाव

सब भूल गए,

वह सोचते घुटनों से,
मैं लिखता कलम से 
अपनी 2 मिनट की छोटी कविता 
जैसे Oppenheimer की गीता।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...