Thursday, 11 March 2021

छोटी कविता

छोटा कमरा,
बंद कमरा
वक्त का पता
न जल न भोजन

करते-करते नंबर–नंबर 
बातें,आदत, सीधी–कमर,
भूल गए धरती और अंबर

भूल गए चिड़ियां
भूल गए कोयल
पशु–पक्षी,घास
पेड़ और छाव

सब भूल गए,

वह सोचते घुटनों से,
मैं लिखता कलम से 
अपनी 2 मिनट की छोटी कविता 
जैसे Oppenheimer की गीता।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...