Friday 2 August 2024

एक और सही

एक उड़ी हुई-सी
नींद सही,
एक बीत रही-सी 
रात सही,
एक खुली हुई-सी
आँख सही,
एक टली हुई-सी
बात सही,
एक सुबह और
बर्बाद सही,
एक उनके हाथ की
चाय सही,
एक प्यार छुपा
चुप-चाप सही,
एक छोटी 
भोजी-भात सही,
एक बांध तोड़
बहता पानी,
एक मुट्ठीभर 
आसमान सही!

No comments:

Post a Comment

जो है नही

ऐसी चमक, ऐसी खनक  जो है नही, देखने से ढ़ल जाती है सुनी हुई धुन सादी है, मनोहर गढ़ी, भेरी कही योगी की तंद्रा, भोगी की रंभा  कवि की नजर मे सुम...