Tuesday, 27 August 2024

choice

मत करना मुझसे बात
कुछ भी न हो संवाद,
चुप्पी से मेरे प्रलाप का 
करना तुम प्रतिवाद,

यह कैसा मेरा लगाव
जो बना है मेरा अभाव,
मेरे हाथों की मुट्ठी से 
तुम्हारे कन्धों पर घाव,

आने-जाने से मुक्त 
दर्शन- दर्पण से मुक्त,
कुछ शर्तों का प्रभाव 
समय का स्वभाव,

कहने-सुनने को भेद 
विमुख परस्पर भाव,
कुछ और दिनों तक साथ 
तुम्हारा मेरा चुनाव!🙏🏽

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...