मुँह बनाकर हंसती हैं,
बातें करती हैं खूब
गाल बजाती हैं,
लड़कियाँ जीवन मे आती हैं
खिलखिलाती हैं
मजाक बनाती हैं,
ये लड़कियाँ बातें
मन में छुपाती हैं,
छोटी सी बात पर
लड़ जाती हैं,
तील का ताड़
तड़ाक से बनाती हैं,
लड़कियाँ गुनगुनाती हैं
बिना बात के
गुस्सा दिखाती हैं,
खयाल रखती हैं
और याद रखती हैं,
लड़कियाँ दरवाजों पर
इन्तेज़ार करती हैं,
लड़कियाँ सभी वक्त को
स्वीकार करती हैं,
लड़कियाँ हमें पहले ही
प्रणाम करती हैं,
लड़कियाँ हैं जनाब
ये जिंदगी गुल-बहार करती हैं!
No comments:
Post a Comment