Thursday, 5 December 2024

भूल और भटकाव

एक भूल और एक भटकाव 
लाज़िमी है रास्ते पर मिल जाएंगे,
पुराने जखम और नए हमसफ़र 
कुछ कहेंगे और हम फिसल जाएंगे,
एक सच और एक याद 
फलसफा जिंदगी का बन जाएंगे,
हम कहेंगे नहीं, वो रुकेंगे नहीं
रास्ते दो सिमट कर पलट जायेंगे!


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...