Monday, 22 April 2019

अप्रैल

जंगल की आग-पलाश
स्कूल के बाद अवकाश
Auditing के बाद आराम
Result के बाद लघु-विराम

गुड़ी पड़वा, नवरोज़ बैसाखी
नौ दिन उपवास और रामनवमी
जन्मदिन के gift, किताबें नयी
नम्बर-percentage की बातें गयी

छोटे-त्यौहारों पकवानों का महीना ।

कमसिन धूप, उघरते पेड़
कटते गेहूँ, उखड़ते मेढ़
सिमटते बिस्तर, पसीने ढेर
ठंडा पानी, टपकता बेल

Ice-cream, क़ुल्फ़ी, हिर्माना, खीरा
पन्ना, पुदीना, टिकोरा, जलजीरा
छाता, फुहार, नीम का झूला
बच्चों की मस्ती, अम्बेडकर-जलियाँवाला

सबको जगाता आलस का महीना ।

शादी, दावत, करनी, ननिहाल
वार्षिकोत्सव,नाटक,गीत, farewell
Endsem,prelims, JEE-mains
Kota, NEET, unacademy games

Business, लूडो, कैरमबोर्ड
कुआँ-बग़ीचा, इमली का पेड़
Cycle, badminton, चोर-पुलिस का खेल
लकड़सूँगवा, नींबू व चीनी का मेल

मिलाता-सिमटता अप्रैल का महीना ।



No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...