Sunday, 18 December 2022

ठंड लग गई

मुझे ठंड लग गई
मै ठंड को लगा,
मै गले लगा 
खोल दोनों हाथ
ठंड ने छुए
मेरे दोनों गाल,

मै और मुस्कुरान
मैं राम नाम गाया,
ठंड मुस्कुराई
मै और मुस्कुराया,
मुझे ठंड लग गई
मुझे ठंड भा गई!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...