Thursday, 17 October 2024

जल्दी

अभी समय हुआ तो नहीं है
अभी किसी ने टोका तो नहीं है,
अभी कल ही तो आसानी से
पार हो गया था,
कल भी कहाँ कोई 
माथे पर चढ़ गया था?

कल जैसा आज होगा
तो क्या हो जाएगा?
क्या होगा जो अलग होगा?
कल की देरी, 
आज की जल्द को 
पोषित न कर दे?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...