Thursday, 17 October 2024

मरघट

हम मिले-जुले
एक मरघट पर,
हम बात किए 
कुछ मरघट पर,
माँ गंगा की आरती हुई 
हम पढ़ें मंत्र
उस मरघट पर,

वो सब छोड़ 
किनारे बैठे थे,
हम पाने
दरिया आए थे,
कुछ शाम की
रूंधी भाषा में,
हम बातें करते चले गए,
हम चले परस्पर मरघट से!


No comments:

Post a Comment

एक बापू हैं!

एक बापू है हृदय में  एक खादी है तन पर  एक गीत है होठों पर  एक राष्ट्र है पेशानी पर  एक काम है मेरे हाथों में  एक रफ्तार है मेरे पैरों में  ए...