Thursday 30 June 2022

सच

क्या सच है
क्या माया?
कौन समझ पाया?
कैसा है सत्य
जो हर कोई भरमाया?
जानता है जो कोई
वो क्या जानता है
वो क्या छोड़ बैठा
वो क्या मांगता है?
यह किस समय की
भूख मे,
हर एक दौड़ता है,
कौन हाथ रोपकर
क्या क्या समेटता है?

क्या रूप है क्या छाया 
यह कौन समझ पाया?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...