Saturday, 25 June 2022

Motivation

तुम क्या सोचकर करते हो,
जो करते हो क्यूं करते हो?
क्या आगे क्या पीछे होगा?
क्या ऊपर क्या नीचे होगा?
क्या होगा होने के बाद?
क्या पाया खोने के बाद?

क्या मिलेगा क्या को जायेगा?
क्या रहेगा क्या मिट जायेगा?
क्या तंग करेगा बार–बार?
क्या भूलेगा बन जूना अख़बार?

कौन तुम्हे फिर पूछेगा?
कौन बला तुम्हारी ले लेगा?
कौन करेगा अब तुम पर
उपकार ही थोड़ा बार बार?
कौन उधार देगा तुमको
जब आएगी तुम्हारी
जान पर बात?

कौन राम है, कहां राम हैं
कौन रूप मे हैं भगवान?

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...