Saturday, 8 October 2022

कुछ काम और

थोड़ा ये भी
और थोड़ा वो भी
तुम कर लो
और सीख लो कुछ
और थोड़ा कर लो,
तुम बढ़ा लो दायरे
अपने काम के तरीके
और कुछ सजाओ,
तुम काम के तरीके
कुछ और ही लगाओ,
इतने दाम ही मे
कुछ देर और बैठो,
कुछ और बात कर लो,
कुछ और गुनगुनाओ!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...