Friday, 10 January 2025

माँ का संकल्प

मुझको रखे महफ़ूज़ 
दुनिया से बचाकर, 
मेरे लिए सब बला 
सब को भगाकर,
झूठ को भी जानकर सच 
झूठ को फैलाकर घर-भर 
रोती रही रात भर 
रही रंज में इस कदर, 
कर संकल्प माँ कर संकल्प,

बड़ी-बड़ी नज़र 
यह स्वीकार नहीं की मैं 
दूर होऊं कुछ पल, 
सब राजपाठ 
आया जो कहीं से 
जाए नहीं किधर, 
यह कहर-कहर 
रोके मुझे घर नज़रबंद,
ना मिल किसी और से 
ना बात हो उधर, 
राम से लखन 
दूर करती है हर पहर!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...