Wednesday, 15 January 2025

उसका पैसा

उसका पैसा पड़ा
जमीं पर,
उसकी भूख हद की
मरोड़ पर,
ऊंची आवाज 
और खिजलाहट 
यह समाज की 
बेरुखी की
झुंझलाहट, 
सोमरस मे बिसरे
कायदे के बोल,
ये डर दुकानदार का
ये ग्राहकों के धौंस, 
एक दूसरे के सन्मुख 
कृष्ण के दो ठौर!


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...