Tuesday 25 May 2021

रोना Test

खुश कर देती उनको
उनका कहकर swag,
वह जब बातें करते 
तुम तब करती observe,
तुम अपनी बातों से 
लेती mental swab, 
वो क्या कहते, क्या सुनते, 
और क्या सोचते 
तुम परखती,
सबको ही करती judge 
बिना जाने पूरा सच,
बनाती negative या 
फिर positive 
तुम घुस के अपनी lab.

Report तुम देती 
प्रियांका दी को जाकर,
सारे लक्षण सक्षर
प्रियांका दी को समझाकर,
गुस्से मे लाल होकर 
तुम बताती फिर व्यवहार।

और इलाज मे करती 
emotional अत्याचार,
रोगी ही न जाने 
diagnose कब हुआ था?
दवा कब चली थी?
इलाज कब हुआ था? 
वह बैठा guilt मे
अपना धीरज खोता,

राम जाने कौन फिर 
भला negative होता 
कौन positive होता? 

कौन पास करता,
कौन फेल होता 
ये रोना test?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...