Sunday 13 June 2021

अहम् से आत्म

अहम्  मुझमे है,
अहम् उसमे हैं,
अहम् बना है,
अहम् रहेगा।

अहम् बचायेगा,
अहम् से अहम् को,
उगम से अगम तक।

पर आत्म हम हैं 
उसका आत्म नहीं,
नहीं मेरा,
नहीं किसी का,
वह था, है और रहेगा 
वह न जीया है न मरेगा !

वह बचेगा क्यूं?
जब नहीं बचेगा,
तो बचाएगा क्यूं?
 
अहम् की लाठी
और आत्म का लक्ष्य,
साथ चलते रहो,
अहम् से आत्म की ओर!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...