Sunday 13 June 2021

मधुलता

मधु की बेली,
फूलों और लताओं संग,
ढक लेती, कुम्हलाती धरती।

बिखराती सुगंध,
लुटाती मकरंद,
मधुकर और खग, 
आते और पाते आनंद 
जब तल्लीन होकर 
तुम करती कोई काम अभंग।

तुम दीदी, तुम मां,
तुम प्रकृति तरंग,
तुम बांसुरी, तुम मृदंग,
तुम तांडव,तुम बसंत,
तुम हवा और लहर।

तुम तुलसी, तुम मीरा,
तुम राम और रंग,
तुम हो विवेक तुम आनंद,
तुम धनंजय, तुम पार्थ, 
तुम सिया की वाटिका,
तुम पंचवटी, तुम सत्संग,
तुम करती जब काम अभंग।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...