Sunday, 13 June 2021

रात की बात

कल रात तुमने
नहीं की बात,
उसके पहले वाली भी, और 
बहुत सी रात। 

कि तुम कहती रही, 
यही बात पर बात 
की तुम्हें करने नहीं आती बात।
 
उसे छोड़कर और बात,
उसके जैसी नहीं कोई बात,
की लाखों में है उसकी औकात।

खुद में हो तुम,
उसमें हो तुम,
वह जो कहे हैं,
वही हो तुम,
मै जो कहती हूं,
वही तो नहीं तुम।

तो क्यों करूं सांझा,
कोई भी जज्बात
कल नहीं करूंगी,
फिर से मै बात,
आज से ही, कल फिर,
और कल के बाद।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...