Sunday 13 June 2021

चरित्र

जब कहा था तो,
तुम थी नहीं वो, 
जो मै था।

मै था जो,
होने के लिए मजबूर 
अपनी समझ से नासमझ 
नासमझी से मगरूर।

अब बना लिया है वह 
की जो थी तुम,
समझ की सीमा में रहकर,
तो तुम हो गई हो वही 
जो मै था।

वही कर रही
जो मै करा,
वही पाने के लिए
जो मै चाहता था,
वह बेचकर, 
जिसे मैं ढूंढता था।

वह मिल जाए मुझे तो, 
मै ना ढूंढूं तुम्हे, 
वही तुम अपना लोगी,
एक बार,
मिल जाए तो तुम्हें, 
जो तुम ढूंढती हो।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...