Sunday 13 June 2021

रोना

तुम गिराती टेसुओं को,
खूब समझकर-जानकर,
तुम अंधेरों में गिनाती, 
प्यार का एहसान कर,
पर क्या समझती कीमतें भी 
आंसुओं की गाल पर ?

बांट देती प्रेमियों को
कला और विज्ञान पर,
वह कलह से दूर हटते,
दोष देती ज्ञान पर।

पर जानती हो राहते हैं,
प्रेम पर संसार पर।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...