Sunday, 13 June 2021

रोना

तुम गिराती टेसुओं को,
खूब समझकर-जानकर,
तुम अंधेरों में गिनाती, 
प्यार का एहसान कर,
पर क्या समझती कीमतें भी 
आंसुओं की गाल पर ?

बांट देती प्रेमियों को
कला और विज्ञान पर,
वह कलह से दूर हटते,
दोष देती ज्ञान पर।

पर जानती हो राहते हैं,
प्रेम पर संसार पर।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...