Sunday, 13 June 2021

lifestyle diseases

यह लो बैठो,
और सोचो,
कुछ ना करो, 
तुमको नई व्याधि,
तुम खुद चुनो। 

मधुमेह है, गठिया है,
अस्थमा है और अनिद्रा है।

कुछ ना करो, चिल्लाओ,
तुनक-मिजाजी बन जाओ,
दवा खाओ, दवा खाओ।

योगाभ्यास मत करो,
मत खेलो, बस खाओ,
Bibimbap, मांस-मछली,
खूब-खूब चिचोरो।

पैसे लुटाओ, 
भर्ती हो जाओ,
खून चढ़ाओ, 
एक IV चढाओ, 
फिर भाग जाओ, 
फिर आओ।

थक जाओ,लेट जाओ, 
बीमार रहो और फैलाओ, 
नए दौर की नई बीमारियां, 
तुम इच्छानुसार अपनाओ।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...