Thursday, 24 June 2021

काम

कामोदिप्ति,
कामोतृप्ति, 
काम कामना,
पुनरावृति।

काम भुलाए
कामकाज को,
काम छुपाए
रामराज को।

राम:शक्ति,
राम:भक्ति,
राम काम की
अंतिम मुक्ति।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...