Sunday, 11 May 2025

दादी

 दादी आती थीं बात करने 
कुछ भूल चुकी थी सब 
कुछ बचे हुए हो भुलाने, 
अपना रुतबा और शिकायत 
हमसे कहकर दुहराने, 

इधर से उधर 
और फिर कहीं और,
वो बातें करती थी 
बिना सर और पैर, 
जब याद आया बच्चा 
कह दी उसकी बात, 
और दिवंगत पति 
उनकी बड़ी औकात,
फिर नन्हा-सा पोता
और बहु की बात, 
उनके रोज़ के झंझट
और उठाते हाथ, 
दादी आती थी बताने 
धूप और बरसात

दादी का कंकाल 
बिस्तर से छोड़े पिंड, 
लाठी की टेक 
चले बाँधकर ज़िल्द, 
हरिया-झरिया का बंगाल 
छोटे कमरे का ओट,
और बहन-भाई का
मन मंदिर का खोट, 
सबको मिलती मुक्ति 
दादी का बैठा दर्द, 
दादी का मैं सबरी
दादी मेरी राम!🙏🏽😇

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...