Thursday, 22 May 2025

कली

धूप से लड़ी
हवाओं से खिली,
किसी सहारे के बिना
बेलों-सी चढ़ी,
मेरी उपवन की 
आखिरी कली!

सड़क के मोड़ पर
आकर मिली,
किसी भाव मे विकिर्ण 
किसी ताप से जली,
कई राह छोड़कर 
पगडण्डी पर चली, 
मेरे जेठ की धूप मे
छांव-सी अली!


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...