Wednesday 12 January 2022

मजदूर

मै मजदूर
देखकर दुःख
मजदूर का,
मजबूर हो
आगे बढ़ा,
मजबूत हूं की
मजदूर हूं मै
क्या है पत्थर
रास्ते का
की जो हटा
सकता नहीं,
वह भी हटा देगा
हटाने वाले की
जब इच्छा हुई,
राम की जब
मर्जी हुई,
मजदूर हो
मजदूर की मै
जानकर व्यथा
मै बहुत आगे बढ़ा।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...