Wednesday 12 January 2022

गांव

आओ तुम्हारे गांव चलते हैं
हाथ फिर से थाम कर
कुछ गली की, चौपाल की
कुछ खाक छानते हैं,

फिर से उसी गांव मे
जहां से भाग आए थे
दादा तुम्हारे
हाथ मे लेकर तुम्हे,
और माथे पर पोछकर
कुछ पसीने और
कुछ खून की बूंदे,
आओ हम लाहौर चलते हैं।

तल्ख हो जो गई
रूह तक बैठी वहसियत
पंथ के जो नाम से भी
हाथ झलते हैं,
की मांगते हैं
बंदूक की जो नाल
सीने चलनी करने को
बदले की बुझे तब आग,
की भूलकर को रोटियां
बदले की सेकते 
तंदूर मे जो भाव,
और उसी आवेग मे
सरकार चुनते हैं,
उन नफरतों को मिटाने
आज फिर सरहद पार चलते है।

भीड़ मे होकर जो शामिल
आ गए गलबहियां कर
रोटी तो मुमकिन नहीं
दो वक्त रोते थे जो बच्चे
उनको खोकर लानतें
आ गए खाकर कमाने
शहर जो अपना चुके हैं
और मिट्टी सूंघकर बस
जो घरौंदो मे लौट आए
आज उनकी रूह पर
कुछ बाम मलते है,
उनको लेकर घर तुम्हारे 
मिट्टी–वाले, एक बार चलते हैं,

फिर तुम्हारे गांव चलते हैं....

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...