Monday, 31 January 2022

द्वंद

बातें हुई मेरी खुद से बहुत
मेरे चर्चे हुए खुलकर बहुत
कुछ जिरह हुुई बारी–बारी
कुछ तर्क बिना संवाद हुए

मै जीता बारंबार बहुत
पर जीत मेरी बस सीमित थी
मै हारा बारंबार गिरा
पर हार मेरी कुछ पल की थी
मै ढूंढा खुद को अंतर मे
पर खोज मेरी बंधन सी थी
मै बता दिया खुद सबको
पर याद मेरी क्षण भर की थी
मैंने जो किले बनाए थे
नीव मेरी कंकड़ की थी

अब सत्य सामने आया है
जब रखना है अंतर मन को,
आवरण खोजने की खातिर
मेरा बढ़ा है हाथ समर्पण को,
तो यह बतलाकर शांत हूं मै
की यह पल भी पलभर का है,
मेरा मुझे जानने का प्रयास
काम तो जीवन भर का है, 😊😊!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...