Monday 31 January 2022

पानी

तुम पानी भरने जाया करो
राधे, तुम पानी भरने जाया करो
पनघट पर जो मिलती थी
तुम फिर से मिलने आया करो

कभी पनघट पर मटकी रखकर
तुम मुरली मेरी सुन सुनकर
मुझ ढूंढ रही आंखों से तुम
खुद को भूल भी जाया करो,

कभी ललिता संग कुरेद करो
की है मुरलीधर कहां? कहो!
कुंजों मे और घाटों की सीढ़ियों पे 
तुम मुझे ढूंढकर जाया करो,
तुम पानी भरने आया करो

तुमको देखूं और मै खुद को
सवार लूं प्रेम के दर्पण मे,
तुमको मुरली मे सजा भी लूं
और साज़ बढ़ा दूं सरगम मे
तुम मेरे अंतर की अभिव्यक्ति
को मूर्त रूप मे लाया करो,

मै पानी पीने आऊंगा
प्यास की तपिश मे व्याकुल हो,
अधरों की मुरली गायेगी
विरह की दंश से गाफिल हो,
तुम मेरी मन भी रखने को
अपने मन को समझाया करो
तुम पानी भरने आया करो !


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...