Sunday, 28 July 2024

बापू का संघ

बापू का विश्वव्यापक संघ
बापू का बड़ा-सा चरखा,
बापू के घूमते चक् से
निकलते विचारों के
अनवरत धागे,
मानव समाज के पुलिन्दे से 
बनते नए सूत्र
कुछ टूटते मध्य 
कुछ गढ़ते अंबर गूथ,

घर गृहस्थ की
बड़ी-बड़ी खुली साखा,
हर किताब- अख़बार मे
विवेचित परिभाषा,
मूल से संदर्भ तक
रौशन उनकी जिज्ञासा,
स्कूल की दीवार 
और रेल की टिकट,
फिल्मों की अंतरात्मा
काॅन्ग्रेस का जीवाश्म,
बापू पर आधारित 
बापू का ही ढंग,
विशाल विश्वरूपी
यह बापू का संघ!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...