Saturday 13 July 2024

मोह

मुझको अपना कहने वाला 
मेरे मन में मेरा था,
मेरा हाथ पकड़ने वाला 
मेरे क्षितिज का घेरा था,

मेरे संग जो हँसा जोर से 
मेरे खुशियों का था श्रोत,
मुझको नज़र बसाने वाला 
मेरी नज़र में था चित्चोर 

मेरे बगल में रोने वाला
दुख का मेरे साथी है,
मुझको रोज ताकने वाली 
मेरी किस्मत वाली है,

सीढ़ियों के पत्थर मेरे 
आए हैं बनकर खूँटे 
मेरे मोह के बंधन मेरे 
मेरे हुए, मेरे छूटे!

No comments:

Post a Comment

जो है नही

ऐसी चमक, ऐसी खनक  जो है नही, देखने से ढ़ल जाती है सुनी हुई धुन सादी है, मनोहर गढ़ी, भेरी कही योगी की तंद्रा, भोगी की रंभा  कवि की नजर मे सुम...