Sunday 8 September 2024

ତୋଷାଳୀ

अतृप्त नयन के 
अंजन को तुम,
तुम माया युक्त
दीप्ति अगन,

प्यासी ग्रीवा की 
व्याकुलता को 
अधरों से देती 
अमृ-वचन,

हिमाद्री मलय की 
यज्ञ-भूमि में 
रजनीगंध की 
तीव्र चुभन,

तप्त धारा के 
शोणित को,
स्थिर करने की 
सौम्य छुअन,

राम श्रवण के 
त्रेता की तुम,
मोहन-रूपा
मुरलीधरन,

क्रंदन को 
आतुर जो मन,
आंचल से
सोखती अश्रुजल,
 पीतल की 
सर्वसुलभ कंचन,
अणस-कन्या, मोहिनी-जन्य 
ओस-दूब की मधुर मिलन,
माटी-तृण की सेतु चरण,
तुम हरियाली-सी अर्धनग्न,
वर्तिका-किरण की आलिंगन,
शृंगार की शिखर चिरयौवन
स्थिर-प्रज्ञ और अल्हड़पन,
पोषित करती मद की प्याली 
भोली-भाली तोशाली!


No comments:

Post a Comment

जो है नही

ऐसी चमक, ऐसी खनक  जो है नही, देखने से ढ़ल जाती है सुनी हुई धुन सादी है, मनोहर गढ़ी, भेरी कही योगी की तंद्रा, भोगी की रंभा  कवि की नजर मे सुम...