Thursday, 26 September 2024

मरने वाला मेल

हम शब्दों के शस्त्र से
चीरे हुए हैं काल मे,
हम रास्तों पर मिल रहे हैं
दूर से बेतार में,
हम जानने वाले हैं 
हर नज़र की पहचान में,
हम देखने वाले हैं
अपने पीठ को हर हाल में,
हमारे दोस्त हैं दुश्मन 
हमारा संग आसमान मे,
हम चुप हुए है फेर नजरें 
मिल रहे संसार मे,
हम साथ चलने के लिए हैं
मौत की रफ्तार मे!


No comments:

Post a Comment

एक बापू हैं!

एक बापू है हृदय में  एक खादी है तन पर  एक गीत है होठों पर  एक राष्ट्र है पेशानी पर  एक काम है मेरे हाथों में  एक रफ्तार है मेरे पैरों में  ए...