Wednesday, 11 September 2024

चक्र

कल फिर मन 
कल जैसा होगा
कल ज्ञान 
खत्म हो जाएगा,
आज का ज्ञान 
कल मुँह चढ़ायेगा
आज का अज्ञान 
कल हाथ पकड़कर 
अंधकार की कालिख से 
मुँह धुलाएगा,
कल त्याग 
मोह बन जाएगा,
कल वासना सुख
और सुख 
वासना बनी होगी,
कल मुस्कान मुसीबत 
और मुसीबत 
मुस्कान की जगह लेकर
हावी होगी,
कल राम 
दूर से ही सही
अच्छे लगेंगे,
बुलाकर मुस्कुराएंगे
रुलाएंगे और 
रास्ता दिखाएंगे
राम फिर जन्म लेंगे
राम वन जाएंगे,
और फिर से 
अयोध्या मे दिवाली होगी!




No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...