Monday, 16 September 2024

मित्र

कितनों से मिला
जानकर चुप,
कितनों से मिला
पहचान मे गुप्त,
कुछ और अजीब 
कुछ और अनोखा
मेरे मन मे मेरा मित्र,

और ढूंढता, 
और मे पाता
कहां- कहां है मेरा मित्र?

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...