Friday, 26 May 2023

उलझन

तुम होती तो 
सुलझा देती 
क्षण मे मेरे 
असमंजस को,
तुम होती तो 
सहला देती 
मेरे अन्तर के 
क्रंदन को,

तुम होती तो 
मुझे सिखाती 
खाना कैसे खाते हैं,
तुम होती तो 
मुझे बताती 
नमस्कार कब करते हैं?

तुम होती 
देख ही लेती
मेरी बिगाड़ी
आदत को,
तुम होती 
हाथ बढ़ाती 
मेरे लिए 
निवारण को,

तुम नहीं रही 
अब राम ही हैं 
सब मुझको 
राह बताने को!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...