Monday, 22 May 2023

nuclear bomb

अब हर तरह
हथियार है,
हर हाथ है बटन,
कभी दबा सकता 
कोई कौन-सा ट्रिगर,

अब राम-नाम को 
सीने मे कर धारण,
मरने के भय को 
सहज छोड़कर,
छोटा लगे कोई बम 
चलता रहे जीवन!


No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...