Friday 5 May 2023

भगत सिंह का घर

भगत सिंह का घर 
आज है कहाँ पर,
केजरीवाल के घर 
या लाहौर मे उधर,

रावी के किनारे 
जहां मिले थे मिट्टी मे,
या कहीं उस ट्रेन 
जिसमे बैठे वो रूप बदल?

क्या वो संसद की 
मूर्तियों मे खड़े है,
हाथ मे बम लेकर,
या सड़क पर 
छुपे हुए हैं
'आएगा कब इधर 
दमनकारी शौन्डर्स?'

युवा दिलों मे
मोहब्बत बनकर,
रगों मे रवानगी बनकर,
टी-शर्ट पर छपे 
हैट मे सुघर,
या केशरिया ध्वज से 
झांकते पगड़ी पहनकर,

मंदिरों पुरोहितों से 
तर्कों में जीतकर,
या कहीं घूम रहें शायद 
भेष बदलकर 
कहां है उनका घर?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...