Sunday, 2 June 2024

नजदीक

कितना नजदीक 
हूं घर के मैं,
कितनी समय की 
सीमा है,

कितनी पहले प्लानिंग 
कब होगा निकलना,
कौन हमारा साथी 
कैसी होगी राह?

किसकी कितनी सेवा 
किससे कितना वेतन,
कौन है केंद्र, कौन-सा राज्य 
किसकी भाषा 
कितना लेन- देन,

किसके आदर्श
किसकी मिसाल,
कौन से तरीकें
कितने दोस्त 
कौन पराया,

ज़िम्मेवारी किसकी 
किसका कितना संकल्प,
घर से आने जाने का 
कौन-सा सहज विकल्प?

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...