Monday, 6 September 2021

स्कूल

बच्चे स्कूल जा रहे हैं,
फिर से।

साइकिल चलाकर
दौड़कर, भागकर
चलकर, खेलकर
उंगलियां पकड़कर
घंटियां बजाकर,
टाई लगाकर
सड़कों पर छाकर

बच्चे स्कूल जा रहे हैं।

कुछ बस्ते लादकर
कुछ ब्रेड मुंह में दबाकर
मास्क जेब में छिपाकर
कॉलर का मुंह चबाकर
चेक वाली shirt पहनकर
जूते polish कर
Nailpolish हटाकर
बच्चे स्कूल जा रहे हैं।

कुछ बच्चे और भी
काम पर जा रहे हैं,
चाय का पूर्वा उठाकर
रख रहे है,
फटी कमीज़ मे
उंगलियां डालकर
और बड़ा कर रहे हैं,
वो बच्चे सोच रहे हैं
की उनके मां–बाप
Corona मे चले ना जाते
तो वो भी आज स्कूल जाते

वो बच्चे सपने में
स्कूल जा रहे हैं!




No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...