Sunday, 7 August 2022

6 अगस्त

अब तो 6 अगस्त
और 9 अगस्त भी
एक तारीख की तरह
आते और जाते हैं,

इतवार और सोमवार
एक जैसे है सब,
सब सिलेबस 
खत्म करने के 
कुछ और घंटे 
बन जाते हैं,
और लगी रहती है
एक रेस वक्त के साथ
बस राम की पतवार
साथ मे है साथ,
राम का नाम है साथ!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...