Sunday, 15 October 2023

अंत

मेरे जाने के बाद भी 
हम बार-बार बुलाए जा रहे हैं,
मौत तो कब की हो चुकी है 
एक मुद्दत से जलाये जा रहे हैं,

हम तो बैठे हैं मंच को 
औरों पर छोड़कर,
क्यूँ स्वागत मे सबके 
उठाए जा रहे हैं?

अब नहीं है इजाजत 
उनका नाम लेने की,
गैरों से महफ़िलों मे
आजमाये जा रहे हैं?

किसी खता के डर से 
मौन कर चुके हैं,
हम क्यूँ बोलियों से 
उकसाये जा रहे हैं?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...