Saturday, 11 May 2024

छवि

बड़े से मनुष्य
बड़ा सा विचार,
बड़ा सा प्रभाव 
बड़ा हुआ प्रणाम,

वृत्त-सी पहचान
बिंदु-बिंदु मिलान,
हँसी और मुस्कान 
कर-बंध निवेदन,

आती-जाती एक छवि
लुका-छुपी शशि-रवि!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...