Friday, 21 June 2019

शादी

जगराते में जागकर
रात भर नाचा,
दूसरों को देखकर,
ख़ुश होती बेटियाँ।

भैया ने गाया,
छोटे ने गाया,
माता की चौकी ने
सबको झूमाया,
तुम होते तो........
आँखों को सपना दिखाया
चौड़े मुँह हँसाती मौसियाँ।

नानी को सहारा दिया
आगे बढ़ाया
गठिया का दर्द भुलाया,
ना छूटा कोई,
सबको खाना खिलाया,
नज़र ना मिलायी
पर हाथ बटाया,
स्वागत करती मामियाँ।

किलकारियों से
आँगन गुंजाया,
सज-धज के
सबको रिझाया,
छोटे बच्चों से
Frog-race लगाया,
नन्हें क़दम बढ़ाती बच्चियाँ।



No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...