Thursday, 6 June 2019

Facebook की photo

 तुम्हारी facebook की फोटो
अब खिल गई है
आंखों की चमक
बिल्कुल नई है ।

किसे देखकर
तुम मुस्कुरा रही हो ?
किसे सोचकर कैमरे से
नजर मिला रही हो ?

तुम्हारी रूखी रंगत
अकेले की संगत
छुपी बैठी आदत
मायूसी वाली सीरत

इन्हें छोड़कर
तुम बिखर जा रही हो।

बाल तुमने अपने
सलीके से बांधे
चटख रंग कुर्ता
चुने खुद से जाके

तुम aroma लगाकर
गमक जा रही हो।

तुम्हारी तरफ है
खुशी वाला कोना,
Chilli Restaurant मे
दोस्तों संग रोना।

भीड़ मे अलग-सी
नजर आ रही हो,
किसे सोचकर
तुम सवंर जा रही हो ?

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...