Thursday 9 December 2021

बात

तुम हो नहीं
तो कहने को भी
सुनने को भी
बात मै खुद से करता हूं,

तुम हो नहीं तो
नहीं समझ है
मेरी और किसी को भी,
मै अपनी बातें 
तुमसे कहकर
तुमको सोच के हंसता हूं,

तुम बात किए भी बिना
मेरी जो समझ, 
समझ कर बैठी थी,
मै उसी समझ की
समझ लिए
खुद को बहलाया करता हूं,

जो तुमसे कह दी
बात बड़ी–सी
बिना सोच के
मुंहफट हो,
मै उसी बात को याद करूं
और आगे–पीछे करता हूं!
अक्सर मैं तन्हाई मे
अब बातें तुमसे करता हूं!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...